डीएम की अध्यक्षता में जनपद का गजेटियर तैयार किये जाने संबंधी बैठक सम्पन्न

बदलता स्वरूप गोण्डा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जनपद गोण्डा का नया गजेटियर तैयार किये जाने के संबंध में शासन के निर्देशानुसार गठित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मौली भी उपस्थित रही। बैठक में बताया गया कि शासन के निर्देश के क्रम में जनपद का नया गजेटियर निर्धारित मानक पर तैयार किया जाना है। जिसमें जनपद के एतिहासिक, भौगोलिक, संस्कृति भाषा, लोक एवं समाज, प्रशासन, जनसंख्या सहित ए टू जेड जानकारी विभिन्न विभागों, संस्थाओं प्रबुद्ध नागरिकों से प्राप्त करते हुए संकलित किया जाना है। जिलाधिकारी ने बैठक में जनपद का गजेटियर तैयार किये जाने हेतु निर्धारित मानकों/बिन्दुओं के सापेक्ष डाटा तैयार करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला गजेटियर तैयार करने में सभी अधिकारी पूरा सहयोग करें। अपने विभाग से संबंधित सही-सही जानकारी डीएसटीओ को उपलब्ध करायें जिससे सही आंकड़ों के साथ जिला गजेटियर तैयार किया जा सके।