बदलता स्वरूप अयोध्या। वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र त्रिपाठी की लोकप्रियता देश, दुनिया में बढ़ती जा रही है। इसका अंदाज़ा लगाया जा सकते है कि उनसे ब्यक्तितगत मिलने आये यू एस ए अमेरिका के वरिष्ठ पत्रकार श्रीकृष्ण पोखरे ने प्रेस क्लब अयोध्या के अध्यक्ष महेंद्र त्रिपाठी से की आवास पर जाकर मुलाकात की और अयोध्या राम मंदिर आंदोलन के लिए की गई पत्रकारिता पर किया स्पेशल इंटरव्यू। वे बेहद सरल स्वभाव के हैं जिन्होंने हिंदी में श्री त्रिपाठी का साक्षात्कार किया। राम मंदिर आंदोलन में सीबीआई कोर्ट में दी गयी गवाही व 1990 गोली कांड तथा 6 दिसम्बर 1992 की घटनाओं पर विस्तृत जानकारी ली तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राम लला के दरबार मे श्री त्रिपाठी के द्वारा खींची गई तस्वीर जो 1991 में खींची थी उस पर भी चर्चा की गई।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal