गौरी नंदन के जयकारों से गूंज उठा ब्रह्मांड के अधिकारी का पंडाल

बदलता स्वरूप बहराइच। हर गांव हर शहर में बप्पा के पंडाल सजे है और सभी भक्त उनका पूजा वंदन कर रहे हैं। इसी क्रम में गणेश पूजा समिति ब्राह्मणीपुरा बहराइच में बहुत विशाल जवाबी कीर्तन का आयोजन हुआ। जिसमें जिले भर के लोगो ने हिस्सा व आनंद लिया। हर वर्ष की भातिं इस बार भी भगवान गणेश जी का रोज नए नए तरीकों से समिति के पदाधिकारी द्वारा श्रंगार किया जा रहा है, जो सभी भक्तो के मन को प्रफुल्लित कर रहा है। 26/9/23 मंगलवार को भव्य महा आरती का आयोजन है, जिसमे समिति द्वारा सभी जनपद वासियों को निमंत्रण भी दिया जा रहा है कि महाआरती में सम्मिलित होकर पुण्य के भागी बने एवं भगवान गणेश का प्रसाद प्राप्त करें।