बदलता स्वरूप श्रावस्ती। देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह ने सोमवार को विकास खंड इकौना के अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्राम भांभे पारा, अंधर पुरवा एवं सेमगढ़ा पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा ग्राम वासियों से मिलकर उनका कुशल क्षेम जाना। आयुक्त ने संबंधित अधिकारियो को राहत एवं बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामवासी अपने अपने पशुओं को लेकर राहत शिविरों में चले जाए, जिला प्रशासन द्वारा वहा पर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने आयुक्त को अवगत कराया कि जनपद में बाढ़ के दृष्टिगत सभी तहसीलों एवं विकास खण्डों में राहत बचाव कार्य कराये जा रहे है तथा बाढ़ पीडितों को पका भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। जनपद के विभिन्न स्थानों पर राहत एवं बचाव कार्य करते हुए लंच पैकेट भी वितरित किये जा रहे है।
इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी इकौना, खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal