अयोध्या l किसानों को एक ही स्थान पर सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वन स्टॉप शॉप की व्यवस्था कृषि विभाग द्वारा की जा रही है l जिसके तहत किसानों से संबंधित सभी सेवाएं उपलब्ध रहेंगी उक्त जानकारी उप कृषि निदेशक डॉ संजय कुमार त्रिपाठी ने दी l उन्होंने बताया कि जनपद के किसानों को उनके फसल उत्पादों के लिए प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलंबन योजना एग्रीकल्चर 2022 का क्रियांवयन में किया जा रहा है जिसमें वन स्टॉप शॉप के माध्यम से कृषि स्नातक / कृषि व्यवसायिक / प्रबंधन स्नातक , स्नातक जो कृषि एवं सहबद्ध विषय / तथा उद्यान , पशुपालन , वानिकी , दुग्ध, पशु चिकित्सा, मुर्गी पालन एवं आईएसएआर तरह की गतिविधियों जो किसी राज्य केंद्रीय विश्व विद्यालय या अन्य विश्व विद्यालय जो आईसीए आर/ यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त लाभार्थियों का चयन किया जाना है जनपद में कुल 11 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है चयनित लाभार्थियों के लिए निम्न सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी एग्रीजंक्शन केन्द्र विभिन्न सेवाओं को एक छत के नीचे उपलब्ध किये जाने की सुविधा प्रदान कारेंगे l जिसमें उच्च गुणवत्ता के बीज/ उर्वरक जैव , उर्वरक, मैक्रॉन्यूट्रिएंट् , वर्मी कंपोस्ट किटनाशक् तथा जैव कीट नाशको सहित कृषि निवेश की आपूर्ति, प्रसार सेवाएं तथा कृषि क्षेत्र निर्देशन, मृदा स्वास्थ्य कार्ड पर संस्तुत उर्वरक एव्ं खाद की संतुलित मात्रा के बारे में किसानों को जागरूक करना , लघु कृषि यंत्रों को किराए पर उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था, नवीन तकनीकी की जानकारी, विभिन्न कृषि योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में परामर्श सेवाये दिये जाने एव प्रचार हेतु एग्रीजंक्शन केंद्रों पर एलसीडी के लगाये जाने की व्यवस्था उक्त की अतिरिक्त कृषि केंद्रों पर कृषि उपकरणों की मरम्मत तथा निरीक्षण , पशु आहार कृषि उत्पादों एवं प्रसंस्कृत कृषि उत्पादों का विक्रय मौसम विपणन संबंधित सूचनाएं जो सूचना विज्ञान नियोजन की स्थापना कराया जाएगा l कृषि प्रशिक्षित उद्दमियों को निम्न सुविधाएं प्रदान की जायेगी एग्रीजंक्शन चयनित लाभार्थियों को उद्यम स्थापना एवं संचार हेतु निशुल्क प्रशिक्षण कृषि प्रशिक्षित उद्यमियों के उद्देश्य के लिए बैंकों से ऋण प्राप्त करने में सहायता तथा 7.5% की दर से ब्याज अनुदान की व्यवस्था यह अनुदान बैंक की बैंक सब्सिडी के रूप में रखा जायेगा तथा वर्ष की समाप्ति पर ऋणी के खाते में क्रेडिट कर दिया जायेगा l एक वर्ष तक के लिए परिसर की करे के लिए 50% की धनरशि जो 1000 रुपये से अधिक न हो l कृषि व्यवसायिक गतिविधियों के लिये लाइसेंस प्राप्त करने में सहायता तथा लाइसेंस फीस की प्रतिपूर्ति की जायेगी l चयन की प्रक्रिया के लिये आवेदन द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा l पात्रता के लिए उतर प्रदेश में निवास करने वाले कृषि स्नातक/ कृषि व्यवसायिक/ प्रबंधन स्नातक /स्नातक जो कृषि एवं सहबद्ध विषयों यथा उद्यान, पशुपालन, वानकी ,दुग्ध, पशु, मुर्गी पालन जो किसी राज्य केंद्रीय विश्व विद्यालय या किसी अन्य विश्व विद्यालय जो आईसीएआर/ यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त हो पात्र होंगे l
इसके अतिरिक्त अनुभव प्राप्त डिप्लोमा धारी कृषि विषय में इंटरमीडिएट योग्य प्रार्थी पर विचार किया जायेगा l आवेदन पत्रों के प्रारंभिक छटनी जिला स्तरीय समिति द्वारा की जायेगी जिसके उपरांत प्रकाशित किया जायेगा एवं समिति द्वारा शासनादेश में आयु सीमा के मानक के दृष्टिगत चयन सुनिश्चित किया जायेगा साथ में जनपद के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 50 प्रतिशत लाभार्थियों का चयन किया जायेगा l चयन के उपरांत लाभार्थी शपथ पत्र प्रस्तुत करेंगे जिसमें यह घोषणा होगी की तीन वर्ष तक उनके द्वारा वन स्टाफ शॉप की स्थापना किया जायेगा अन्यथा की स्थिति में कृषि विभाग की समस्त योजनाओं से उन्हें प्रतिबंधित कर दिया जायेगा तथा उन पर किये गये व्यय कि विभाग दरों पर वसूली की जायेगी l चयनित लाभार्थी का शपथ पत्र प्रस्तुत न करने की स्थिति में प्रतिक्षा सूची के लाभार्थियों को अवसर दिया जायेगा l इस समिति में 4 सदस्य होगे l जिला स्तर पर निम्न समिति का गठन किया गया है जिलाधिकारी /मुख्य विकास अधिकारी अध्यक्ष होंगे, उप कृषि निदेशक सदस्य सचिव होंगे, इसके अलावा एलडीएम एवं सचिव सदस्य मुख्य कार्यपालक अधिकारी जिला सहकारी बैंक लिमिटेड सदस्य होगा l 40 वर्ष से अनाधिक अनुसूचित जाति जनजाति के महिलाओं को 5 वर्ष की छूट अधिकतम छूट होगी l
योजना लागत 600000 रुपये तथा 500000 मार्जिन मनी 1 लाख प्रोजेक्ट लागत का 17% ऋणी आवेदक द्वारा अभिदान किया जायेगा l अनुदान व्यवस्था जनपद के समस्त विकासखंडों में एक एक कृषि उद्धामिता केंद्रों की स्थापना की जायेगी l जिसमें अधिकतम रुपये 60000 सहायता देय होगी l प्रशिक्षित उद्दमी कृषि निवेशों की आपूर्ति एवं अन्य क्रियाकलाप के लिए अनुमन्य अनुदान प्राप्त करने हेतु मान्य होंगे l अयोध्या जनपद के कृषि स्नातक कृषि व्यवसायिक प्रबंधन स्नातक स्नातक जो कृषि एवं सहबद्ध विषयों के साथ पशुपालन/ वानकी / दुग्ध /पशु चिकित्सा / मुर्गी पालन एवं गतिविधियों को किसी राज्य केंद्रीय विश्वविद्यालय जो आई सी ए आर/ यू जी सी द्वारा मान्यता प्राप्त युवाओं से आग्रह है की जल्द से जल्द कृषि निदेशक अयोध्या कार्यालय में अपना आवेदन करना सुनिश्चित करें l आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2023 है l