बदलता स्वरूप लखनऊ। स्वच्छता पखवाड़ा-2023 के अन्तर्गत मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्ग दर्शन में आज मण्डल के लखनऊ जं0, गोरखपुर जं0, गोण्डा जं0, खलीलाबाद, बस्ती, लखनऊ सिटी, मनकापुर, ऐशबाग, बादशाहनगर एवं सीतापुर आदि स्टेशनों पर ‘स्वच्छ नीर दिवस’ के रूप में मनाया गया। इस दौरान स्टेशनों के सभी प्लेटफार्मों पर नल, वॉटर कूलर में पेयजल की उपलब्धता, यात्री प्रतीक्षालयों, विश्रामालयों, शौचालयों में जल आपूर्ति की जॉंच की गई तथा स्टेशनों कार्यालयों एवं रेलवे कालोनियों में लगी पानी की टंकी की जॉच की गयी तथा लीकेज प्वाइंट पर आवश्यकतानुसार रिपेयरिंग की गयी। जॉंच के दौरान स्टेशनों पर ‘रेल नीर’ की उपलब्धता, नल एवं ‘वाटर मशीन’ तथा जनाहार केन्द्रों में लगे ‘आर.ओ. वाटर सप्लाई’ का सुचारु रुप से संचालन सुनिश्चित किया गया। इसके अतिरिक्त पानी की टंकियो में भण्डारण क्षमता व ‘क्लोरिनेशन’ की जॉंच की गई तथा ‘बैक्टीरियल’ परीक्षण हेतु पानी का ‘सैम्पल’ भी लिया गया।
स्टेशनों और कोचिंग डिपो में कोचो में स्वच्छ जल भरने वाले हाइड्रेंट पाइपों की उचित ‘स्टैकिंग’ सुनिश्चित करने के लिए कर्मचारियों को जागरूक किया गया। इस दौरान विशेष रूप से ’मेरी सीट मेरा डिब्बा’ थीम पर रेल यात्रियों को रेल यात्रा के दौरान ट्रेन के डिब्बों तथा अपनी सीट, बर्थ पर एवं आस पास स्वच्छता अपनाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मण्डल के स्टेशनों, रेलवे परिसरों में स्वच्छता संदेश की उपयोगिता को उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से आम जनमानस में प्रचार-प्रसार की दृष्टि से जागरूक किया जा रहा है। “स्वच्छता पखवाड़ा’’ के अन्तर्गत दिनांक 27 सितम्बर 2023 को पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल पर ’स्वच्छ जलाशय एवं पार्क’ दिवस मनाया जायेगा।