बदलता स्वरूप श्रावस्ती।जिलाधिकारी व अध्यक्ष इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी की अध्यक्षा कृतिका शर्मा के निर्देश पर वृद्धाश्रम पर रह रहे निराश्रित बुजुर्गों के लिए बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी व अध्यक्ष द्वारा फीता काटकर व अपने खून की जांच कराकर किया गया। इस अवसर पर उर्मिला हास्पिटल श्रावस्ती की ओर से निःशुल्क परामर्श, जांच व दवा की सुविधा प्रदान की गयी । डॉ बृज प्रकाश वर्मा व डॉ सायमा द्वारा 87 बुजुर्गों को परामर्श प्रदान किया गया ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी/अध्यक्ष ने कहा कि – जनपद में वृद्धाश्रम ही नही सभी माता- पिता तुल्य बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए वह सदैव प्रयासरत हैं रेडक्रॉस के माध्यम से ही नही जनपद के स्वास्थ्य तंत्र के माध्यम से वह लगातार प्रयास करती हैं की सभी जनपदवासियों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। मानवता की सेवा में संलग्न रेडक्रॉस श्रावस्ती बधाई की पात्र है जिनके द्वारा लगातार सराहनीय कार्य किये जा रहे हैं।
रेडक्रॉस उपाध्यक्ष व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एपी सिंह द्वारा सभी बुजुर्ग जनों को ताली बजाकर हृदय रोग , फालिश आदि रोगों से कैसे बचा जा सकता है के संबंध में जानकारी दी गयी । रेडक्रॉस चेयरमैन श्रुति बरार ने इस आयोजन पर हर्ष व्यक्त किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन कर रहे सचिव अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि – ष् रेडक्रॉस श्रावस्ती लगातार बुजुर्गों की सेवा को आती रही है आज स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है अगले हफ्ते मोतियाबिंद निवारण शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें निरूशुल्क चश्मा, दवा और मोतियाबिंद आपरेशन की सुविधा दी जाएगी। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी के वाइस चेयरमैन,उर्मिला हास्पिटल के निदेशक अमरेन्द्र जायसवाल वृद्धाश्रम के मैनेजर संदीप श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
