अध्यक्ष जिला पंचायत ने जल जीवन मिशन जागरूकता अभियान टीम को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। विकास खण्ड जमुनहा में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग द्वारा आयोजित जलजीवन मिशन जागरूकता अभियान टीम को हरी झंडी दिखाकर जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा ने रवाना किया। इस अवसर पर उन्होने बताया कि यह टीम गांव गांव जाकर क्षेत्रवासियों को जल जीवन मिशन कार्यक्रम के प्रति लोगो को जागरुक करने का काम करेगी।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख जमुनहा शिवम जायसवाल, खण्ड विकास अधिकारी जमुनहा एस0पी0सिंह, मण्डल महामंत्री प्रहलाद गुप्ता, विनय आडवाणी, सत्यपाल सिंह, फतेबहादुर वर्मा, कमलेश मिश्रा, रिन्कू वर्मा, राजेश यादव, राधेश्याम वर्मा, रमेश गौतम, सुरेश पासवान, सहित तमाम पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।