बदलता स्वरूप गोंडा। 22 सितंबर को थाना नवाबगंज क्षेत्र के अंतर्गत सूचना प्राप्त हुई की एक फाइनेंस कंपनी के एजेंटों के साथ लूट की घटना हुई है, उक्त सूचना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में घटना के सफल अनावरण व बरामदगी व घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एस0ओ0जी0/सर्विलांस व थाना नवाबगंज की सयुक्त टीमें लगाई गयी थी। जिसके क्रम में एस0ओ0जी, सर्विलास व थाना नवाबगंज की सयुक्त टीम द्वारा पतारसी- सुरागरसी करते हुए मुखबिर खास की सूचना पर आज समय करीब 3:47 बजे प्रातः नगवा मोंड के आगे, गोसाई पुरवा के पास सड़क के किनारे पुलिस द्वारा घेराबंदी की गई थी, जिस पर बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया।
आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी के द्वारा फायरिंग में बदमाश करन यादव उर्फ सूरज, अभिषेक सिंह, लल्ला उर्फ मनोहर कोरी व अभय श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ में 02 बदमाशों करन यादव उर्फ सूरज व व अभिषेक सिंह को पैर में गोली लगी है जिनका पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल गोण्डा में इलाज चल रहा है। अभियुक्तों के पास से रूपये 36010/- लूट का, लूट की घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटरसाइकिल तथा 2 तमंचा 315 बोर, 1 तमंचा 32 बोर तथा 02 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 खोखा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ है। थाना नवाबगंज पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal