बदलता स्वरूप खैराबाद, सीतापुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैराबाद, सीतापुर में जनपद स्तरीय श्रुतलेख प्रतियोगिता का आयोजन उप शिक्षा निदेशक व प्राचार्य वी0के0 दुबे के मार्गदर्शन में किया गया। प्रतियोगिता में प्रत्येक विकासखंड से चार छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। परीक्षा उपरांत निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा जिसमें श्रीमती मनीषा, श्रीमती राजेश्वरी वर्मा, नरेंद्र कुमार द्वारा विजेताओं का चयन किया गया। प्रतियोगिता के अंत में समस्त प्रतिभागियों एवं शिक्षकों को प्राचार्य द्वारा प्रोत्साहित किया गया कि वह प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर सदैव प्रतिभाग करें और सभी अभिभावकों एवं शिक्षकों को उत्कृष्ट बताते हुए सभी का अभिवादन तथा उत्साह वर्धन किया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय की श्रेणी में प्रथम स्थान पहला ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय भरथर की निशा अवस्थी, द्वितीय स्थान परसेंडी ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर की श्रेया शुक्ला तथा तृतीय स्थान गोंदलामऊ विकासखंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय कसौली के शोभित ने प्राप्त किया। अपूर्व वर्मा प्राथमिक विद्यालय बख्तियारपुर, एलिया ने प्रथम स्थान, आयुष प्रताप सिंह प्राथमिक विद्यालय उच्च गांव बेहटा द्वितीय स्थान, कंपोजिट विद्यालय सिकंदराबाद पहला प्रियांशी वर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया उसके उपरांत समूह चित्र लिया गया कार्यक्रम का सफल आयोजन नोडल श्रीमती स्नेह लता वर्मा द्वारा किया गया।