नपाप ने लगाई स्वच्छता पखवाड़ा

बदलता स्वरूप बहराइच। आज स्वच्छता ही सेवा, स्वच्छता पखवाड़ा व इण्डियन स्वच्छता लीग के अन्तर्गत नगर क्षेत्र में स्थित तारा इण्टर कालेज मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा टेकड़ीवाल जी के द्वारा स्वच्छता शपथ दिलाई गयी व छात्राओ द्वारा आई0एस0एल0 2.0 के अन्तर्गत मानव श्रंखला बनाई गयी। स्कूल में कराए गयी प्रतियोगिता में जिन छात्राओ ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया है उनको सम्मिलित किया गया व नगर पालिका परिषद के अधिकारियो व कर्मचारियो के साथ मिलकर स्वच्छता जागरूकता रैलो निकाली गई। जिसमें नागरिको से अनुरोध किया गया कि वह कूड़े का पृथक्कीरण करें, साफ सफाई में सहयोग करे, खुले में शौच व मूत्र न करें। प्लास्टिक निर्मित प्रतिबंधित वस्तुओ का प्रयोग न करें। प्लास्टिक बैन अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सुधा टेकड़ीवाल, अधिशाषी अधिकारी श्रीमती प्रमिता सिंह, गौतम मिश्रा जिला कार्यक्रम प्रबंधक, अवनीश दूबे व सुरेश गोविंद, सफाई निरीक्षक, सतीश यादव, प्रतिमा श्रीवास्तव, स्वाती श्रीवास्तव, अनुराग शाही राजस्व निरीक्षक सहित अन्य कर्मचारियो द्वारा प्रतिभाग किया गया।