बदलता स्वरूप अयोध्या। पैगंबर इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर राम की नगरी अयोध्या में जुलूसे मोहम्मदी बड़े ही अदबो-एहतेराम के साथ गुरुवार को निकला। इस मौके पर एक दर्जन से अधिक नात पढ़ने वाली अंजुमनों ने शिरकत करते हुए माहौल को इश्के रसूल से रूबरू करा दिया। बता दे कि अरबी महीना के माहे रवि अव्वल की 12 तारीख को पैगंबरे-इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब का जन्मदिन पूरी दुनिया में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इसी क्रम में अयोध्या नगर में एक दिन पूर्व यानी की 11 रवि अव्वल को रामनगरी अयोध्या में जुलूस ए मोहम्मदी बड़े ही शानो शौकत के साथ बक्सरिया टोला में स्थित हजरत शेख शमसुद्दीन फरियाद-रस रहमतुल्ला ताला अलेह के आस्ताने से निकलता है। जुलूसेसे मोहम्मदी ऋण मोचन घाट चौराहा, बेगमपुरा होते हुए अशर्फी भवन पहुंचा, जहां पर सर्वधर्म सम्मान सेवा समिति के बैनर तले नातिया मुकाबला का आयोजन संपन्न हुआ।
एक दर्जन से अधिक नात पढ़ने वाली अंजुमनों को सर्वधर्म सम्मान सेवा समिति के संरक्षक व वरिष्ठ समाज सेवी मोहम्मद इरफान उर्फ नंन्हे मियां ने इनाम देकर हौसला अफजाई की। युवा समाजसेवी इमरान अंसारी, पार्षद व नगर निगम कार्यसमिति के सदस्य पार्षद सुल्तान अंसारी व वरिष्ठ पत्रकार नौशाद आलम ने सर्व धर्म सम्मान समिति की तरफ से आयोजित नातिया मुकाबला के मंच का संचालन किया। इस मौके पर सर्व धर्म सम्मान समिती के इस मंच पर वरिष्ठ पत्रकार महताब खान, मोहम्मद आज़म क़ादरी, अजमेर अली, शेर अली खां शेरू, मो कैफ, हाफिज मोहम्मद असलम, हाजी अच्छन खां, हाजी असद अहमद, काशिफ शेख चौधरी, सारिक खान, कलीम सिद्दीकी सहित तमाम लोग मौजूद रहे। जुलूसे मोहम्मदी में जश्ने आमदे-रसूल की मुबारकबाद देने पूर्व राज्यमंत्री तेज नारायण पांडेय पवन भी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे।