संपन्न हुआ स्वच्छता पखवाड़ा

बदलता स्वरूप गोंडा। आज गोंडा जं पर स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छ जलाशय एवम स्वच्छ पार्क की थीम पर सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित पार्क में सहायक मंडल अभियंता /विशेष/ गोंडा महोदय श्री संजय कुमार द्वारा स्वच्छता शपथ दिलायी गयी। तत्पश्चात पार्क एरिया में सभी उपस्थित रेल कर्मियों सफाई श्रमिकों एवम यात्रियों द्वारा श्रमदान किया गया ।श्रमदान करने के साथ ही पौधारोपण का कार्य सहायक मंडल अभियंता संजय कुमार ,स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार, मंडल वाणिज्य निरीक्षक सुनील मिश्र, वरिष्ठ टिकट निरीक्षक विजय कुमार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जे.के.शर्मा, स्वास्थ्य निरीक्षक श्रीमती इशरत फातिमा एवम सी.से.ई./परवेज आलम द्वारा किया गया।इस दौरान स्वच्छता पर व्याख्यान व उदबोधन दिया गया एवं स्वच्छता कर्मियों को श्रमदान के दौरान मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा बिस्कुट व पानी की उपलब्धता की गई। अंत में सेल्फी पॉइंट पर सभी के द्वारा सेल्फी ली गयी।