प्रभारी मंत्री ने भाजपा कार्यालय पर संगठनात्मक बैठक कर अभियानों की समीक्षा
बदलता स्वरूप बलरामपुर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अटल भवन पर प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने जिला बैठक में पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव व संगठनात्मक अभियानों की समीक्षा की । बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, विधायक सदर पल्टूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाशनाथ शुक्ला, उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा, अध्यक्ष जिलापंचायत आरती तिवारी पार्टी पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी मोर्चा अध्यक्षों की उपस्थिति रही। आबकारी एवं मद्द निषेद विभाग मंत्री नितिन अग्रवाल ने पार्टी के जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सभी की जिम्मेदारी सुनिश्चित की और कहा कि हम सभी को केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना है साथ ही निरंतर संपर्क और प्रवास के जरिए पार्टी के अभियानों को सफल बनाना है हम सभी का प्रत्याशी कमल का फूल है। हम सभी को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए लोकसभा श्रावस्ती को भाजपा के खाते में लाना है। जो पदाधिकारी जिस कार्य के लिए लगायें गये है उस कार्य को निष्ठा पूर्वक पूर्ण करते हुए चुनाव तक उसमें जुटे रहे। प्रभारी मंत्री ने कहा इस बार श्रावस्ती लोकसभा सीट भाजपा के खाते में होगी जनपद बलरामपुर और श्रावस्ती दोनों जगहों से हम रिकार्ड मतों से चुनाव में आगे रहेंगे। प्रभारी मंत्री ने संगठन के बूथ सशक्तिकरण अभियान, वोटर चेतना अभियान, मंडल बैठक, मंडल प्रवास, टिफिन बैठक सहित तमाम अभियानों की समीक्षा की ।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बैठक में उपस्थित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता अनूप चन्द्र गुप्ता, नगर पंचायत पचपेड़वा अध्यक्ष रवि वर्मा, जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता, वरूण सिंह, रवि मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष बृजेन्द्र तिवारी, रामकरन मिश्रा, आद्या सिंह, अलखराम वर्मा, रमेश जायसवाल, महिपाल चौधरी, श्यामलाल पांडे, जिला मंत्री अवधेश तिवारी, मनोज श्रीवास्तव, रामदीन वर्मा, सुनीता मिश्रा, शिव बहादुर सिंह, डीपी सिंह, संदीप उपाध्याय, संदीप वर्मा, शिव कुमार बाल्मीकि, प्रवीण सिंह, दिलीप गुप्ता, डॉ प्राजंल त्रिपाठी, शिव प्रसाद यादव सहित तमाम कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।