बदलता स्वरूप लखनऊ। भारतीय रेल द्वारा निर्देशित 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा-2023 के अन्तर्गत पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में आज ’’स्वच्छ जलाश्य एवं पार्क’’ दिवस मनाया गया। जिसके अर्न्तगत मण्डल के लखनऊ, गोण्डा, गोरखपुर, ऐशबाग, बादशाहनगर, खलीलाबाद, बस्ती तथा मनकापुर रेलवे स्टेशन पर नामित अधिकारियों, स्टेशन अधीक्षकों एवं संबंधित सुपरवाईजरों की देखरेख में स्टेशन परिसर, रेलवे कालोनियों के पार्को में स्वच्छता हेतु रेलवे कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया गया। इस अवसर पर रेलवे स्टेशनों एवं रेलवे कार्यालयों के परिसरों में स्थापित फव्वारे, नलकूप एवं हैण्ड पम्पों की जॉच की गयी तथा निष्क्रिय पडे़ हैण्ड पम्पों की मरम्मत की गयी। इस दौरान विशेष रूप से ’मेरी सीट मेरा डिब्बा’ थीम पर रेल यात्रियों को रेल यात्रा के दौरान ट्रेन के डिब्बों तथा अपनी सीट/बर्थ पर एवम आस पास स्वच्छता अपनाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
आम जनमानस में सफाई संबंधी जागरुकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों तथा रेलवे परिसरों में गंदगी फैलने से होने वाले नुकसान को यात्री जनों एवं आम जनमानस तक उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से संदेश पहुॅंचाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान स्टेशन परिसर में पोस्टर/बैनर एवं सोशल मीडिया के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता फैलाया जा रहा है। “स्वच्छता पखवाड़ा के अर्न्तगत दिनांक 28 सितम्बर 2023 को ’’स्वच्छ प्रसाधन एवं पर्यावरण’’ दिवस के रूप में मनाया जायेगा।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal