1 अक्टूबर को चलेगा विशेष अभियान

बदलता स्वरूप लखनऊ। भारतीय रेल द्वारा निर्देशित 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा-2023 के अन्तर्गत लखनऊ मण्डल के सभी स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।
  इसी क्रम में विशेष ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अन्तर्गत दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10ः00 से 11ः00 बजे तक लखनऊ मण्डल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता संबंधी जागरुकता हेतु आम जनमानस के साथ-साथ रेलवे अधिकारियों,ं कर्मचारियों एवं विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं (एनजीओ) के अतिरिक्त स्काउट गाइड, सेण्ट जॉन एम्बुलेन्स तथा स्कूल व कालेज के बच्चों को सहभागिता एवं श्रमदान हेतु आमंत्रित किया गया है। मण्डल में इस विशेष ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान के अन्तर्गत आम जनमानस में सफाई संबंधी जागरुकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों, रेलवे परिसरों में विशेष सफाई अभियान सम्बन्धी रंगीन फ्ल्ैाक्स बैनर, तथा रंगीन पोस्टर भी लगाए गये है। जिससे साफ-सफाई की उपयोगिता तथा गंदगी फैलने से होने वाले नुकसान को यात्री जनों एवं आम जनमानस तक संदेश पहुॅंचाया जा रहा है। आइए हम सब 01 अक्टूबर 2023 को ’’स्वच्छता ही सेवा’’ श्रमदान कर अभियान में भागीदार बनें।