गणेश महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

गणपति बप्पा मोरया से गूंज रहे पूजा पण्डाल

आज होगा गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन, घाटों को किया गया सुसज्जित व प्रकाशित

बदलता स्वरुप बहराइच।शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो में गणेश महोत्सव हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है।महोत्सव जहां समापन की ओर है वहीं भक्तों का तांता पूजा स्थलों पर बढ़ता ही जा रहा है।आज गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन भव्य तरीके से किया जाएगा।जिसके लिए नदी के घाटों को स्वच्छ व प्रकाशित किया जा रहा है।शहर के गायत्री नगर काजीकटरा में मक्केश्वर महादेव मन्दिर श्रीपालकी गणेश पूजा महोत्सव में मंगलवार सांय को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें मेट्रो डांस एकेडमी के छात्रों द्वारा भक्ति गीतों पर सुन्दरमय प्रस्तुति की गई।कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना से हुई।काली माता तांडव,कृष्ण राधा नृत्य को श्रद्धालुओं ने काफी सराहा।सांस्कृतिक कार्यक्रम देर रात्रि तक चलता रहा। एक से एक मनमोहक प्रस्तुति से श्रद्धालु सराबोर हो रहे थे।पूरा पण्डाल गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गूंज रहा था।समिति के पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित छात्र सोमू,रिमझिम, अनुष्का, आयुष, नेहा तिवारी,दिवा,परी, रीत,कायरा,आरोही को पुरस्कृत किया गया एवं मेट्रो डांस एकेडमी की निदेशिका सोनी श्रीवास्तव, चरनजीत कौर,दीपाआनंद,भाजपा नेता अनुज श्रीवास्तव,रविराज,विपुल तिवारी सहित पूरी टीम को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि आज विशाल पालकी शोभायात्रा निकालकर गणेश प्रतिमा विसर्जन शहर के झिंगहाघाट में किया जायेगा।कार्यक्रम संपन्न कराने में अध्यक्ष संदीप सोनी, महामंत्री आशीष साहू, रवि प्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष विकास पटवा(शालू) सोसल मीडिया प्रभारी अमरीष साहू, राहुल साहू ,रोहन साहू और मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव(विनोद) , राहुल सोनी व अन्य पदाधिकारी तथा श्रद्धालु मौजूद रहे।