विद्यालय की बाउंड्री बनवाने की फिर उठी मांग

बदलता स्वरूप सीतापुर। परसेंडी के ग्राम पंचायत मदनापुर के प्राथमिक विद्यालय में आज तक बाउंड्री व्यवस्था सुनिश्चित प्रशासन द्वारा नहीं कराई गई है, जिस बात को लेकर उच्च अधिकारियों द्वारा कई बार बाउंड्री व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए ग्राम पंचायत को दिशा निर्देश दिए गए, परंतु ग्राम पंचायत की लापरवाही के कारण आज तक विद्यालय में बाउंड्री व्यवस्था नहीं हो पाई है। जिससे आवारा घूमने वाले पशु विद्यालय प्रांगण के अंदर बैठकर गंदगी करते हैं। बच्चों के जान माल को हर पल खतरा बना रहता है, परंतु शिक्षा विभाग की सघन लापरवाही के कारण जनपद सीतापुर का सबसे खराब विद्यालय ग्राम पंचायत मदनापुर का देखने को मिला है, जहां पर आज तक बाउंड्री व्यवस्था नहीं हो पाई है।