अजय सिंह
बदलता स्वरूप सीतापुर। परसेंडी के ग्राम पंचायत मदना पुर में सप्लाई पानी टंकी बनी हुई है, जिससे कुछ जगहों पर पानी पहुंच रहा है कुछ जगहों पर नहीं ठेकेदार की लापरवाही के कारण पानी की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं कराई जा पा रही है। जल निगम निर्माण खंड सीतापुर के द्वारा भी इस प्रकरण को देखा नहीं जा रहा है। गांव में जहां-जहां पर पाइप लाइन ठेकेदार द्वारा बिछाई गई है, उस सड़क को भी दुरुस्त नहीं कराया गया है, जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो रहा है। प्रशासन की लापरवाही के कारण ठेकेदार मनमानी ढंग से कार्य कर रहा है। ग्राम वासियों की जिला प्रशासन से मांग है कि तत्काल प्रभाव से संपूर्ण ग्राम पंचायत में अपनी व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
