बदलता स्वरूप गोंडा। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बाल संरक्षित गृह में संवासित 04 वर्षीय बच्चे को भारत सरकार द्वारा जारी एडाप्शन एगुलेशन 2017 के तहत इटली देश के एक दम्पति को सुपुर्दगी में देकर उनकी सूनी गोद को हरा भरा कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया की सम्पूर्ण कार्यवाही जे0जे0 एक्ट, आईसीपीएस, कारा एवं भारत सरकार द्वारा जारी एडाप्शन रेगुलेशन 2017 के अनुरूप बाल संरक्षण गृह गोण्डा में संवासित बच्चे को दम्पत्ति को नियमानुसार दिया गया तथा बच्ची को गोद लेने वाले दम्पति को बच्चे का ख्याल रखने के लिए परिजनो से समुचित माहौल व वातावरण में रखने, शिक्षण प्रशिक्षण, खेलकूद एवं मनोरंजन, स्वास्थ्य सम्बन्धित देखभाल, चिकित्सा सुरक्षा आदि का विशेष ख्याल रखने के लिए बताया गया। दम्पति ने बच्ची को पाकर खुशी का इजहार करते हुए सभी को धन्यवाद दिया तथा सभी को आश्वास्त किया कि वे बच्चे के परवरिश में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal