रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

बदलता स्वरूप गोन्डा। रविवार को मालवीय नगर स्थित हनुमान गढ़ी मंदिर के प्रांगण में श्री वास्तु मां संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर आयोजन शाम 5 बजें तक चला। ज़िला अस्पताल के परामर्शदाता निशा वर्मा ने बताया कि शिविर में आये हुए लोगों का लगभग 22 फार्म भरे गये। जिसमें 14 यूनिट रक्त दान हुआ। जिला अस्पताल ब्लड बैंक के डाक्टर अतुल मिश्रा, पीआरओ प्रवीण चंद पांडे शिविर में मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में सरिता गुप्ता, अम्बिका गुप्ता, हरीश चंद्र द्विवेदी, असमत बानो, प्रदीप मौर्या, रानी देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।