मेरी माटी मेरा देश के तहत सेंट जेवियर्स में हुआ कार्यक्रम

बदलता स्वरूप गोण्डा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्देशित मेरी माटी मेरा देश के तहत स्थानीय सेंट जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल पंतनगर गोंडा में मेरी माटी मेरा देश पर आधारित विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। छात्र-छात्राओं ने आज के युग में मेरी माटी व मेरा देश के महत्व पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। विद्यालय के छात्र अमृत, शालनी, सूर्य कुमार शुक्ला ने अपने अपने विचार रखे। प्रार्थना सभा में समस्त छात्राओं को विद्यालय के शिक्षकों द्वारा देश की एकता अखंडता को कायम रखने व देश को प्रगति पथ पर अग्रसर रखने की शपथ दिलाई गई। विद्यालय की छात्राओं में सुहानी, अंशिका, श्रद्धा, सृष्टि, प्रतिमा, शशांक, अवनीश, धर्मवीर ने माटी गायन की प्रस्तुति की।

कार्यक्रम के स्थानीय अतिथि के रूप में भूत पूर्व सैनिक सत्रुहन्न मौर्या, नीरज मौर्या, ग्राम प्रधान परेड सरकार अनंत प्रकाश शुक्ला ने मेरी माटी मेरे देश के जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। बच्चो ने विभिन्न जागरूकता स्लोगन के साथ रैली में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ परमिंदर संधू ने कार्यक्रम के महत्वतता पर प्रकाश डालते हुए जन जागरूकता अभियान में सभी को बढ चढ़ कर सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य ने अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया और सभी का आभार व्यक्त किया।