मां से बढ़कर संसार में कोई दूसरी ताकत नहीं-राजेश महराज

मां शांति सेवा फाउंडेशन की स्थापना दिवस पर 41 समाजसेवी अयोध्या गौरव सम्मान पत्र से हुए सम्मानित

बदलता स्वरूप अयोध्या। मां शांति सेवा फाउंडेशन बेनीगंज कार्यालय प्रांगण पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी फाउंडेशन का छठा स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एवं संस्था प्रेरणा स्रोत पूजनीय माता समाजसेविका श्रीमती शांति देवी जी की नवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि अर्पित किया और माता जी की याद में संस्था ने 41 समाजसेवी को सामाजिक कार्य के प्रति जागरूकता और प्रोत्साहन हेतु अयोध्या गौरव सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था प्रेरणा स्रोत माता जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराज राजेश पांडे अध्यक्ष श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट को संस्था संरक्षक बसंत राम एवं अध्यक्ष नेहा कुमारी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया सदस्य विनय प्रकाश मौर्य ने बैज लगाकर अभिनंदन किया मंच पर उपस्थित डॉ अम्बरीश कुमार श्रीवास्तव साकेत महाविद्यालय डॉ शिवकुमार मिश्र प्रबंधक गंगा हॉस्पिटल पार्षद धर्मवीर को संस्था सदस्य देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव श्रीमती प्रतिमा कुमारी सहित अन्य सदस्यों ने माल्यार्पण एवं बैज लगाकर स्वागत सम्मान किया, समारोह में मुख्य अतिथि राजेश महाराज ने कहा कि मां से बढ़कर संसार में कोई दूसरी ताकत नहीं और उनकी याद में लोगों को मां-बाप की प्रति प्रेरणा देना अनूठा काम है। यह कार्यक्रम अतुलनीय है। मैं संस्था संस्थापक और सदस्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करता हूं साथ ही समाज सेवा एवं अच्छे कार्य के लिए सम्मान पत्र से समाजसेवी सम्मानित हुए हैं वह सभी लोग अच्छे कार्य में कदम बढ़ाते रहेंगे। अतिथि डॉ अमबरीश श्रीवास्तव ने कहा कार्यक्रमों से नई दिशा मिलती है किसी को मदद करने से आत्म संतुष्टि प्राप्त होता है। अध्यक्ष नेहा कुमारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया माता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलन के साथ सभी ने पुष्प अर्पित कर मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया,और लोगों में समाज सेवा के साथ माता-पिता के प्रति प्रेम और जागरूकता के लिए प्रोत्साहन हेतु 41 समाजसेवी जनो को अयोध्या गौरव सम्मान पत्र से संस्थापक बसंत राम के नेतृत्व में अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। संरक्षक वसंत राम ने अपने अतिथि स्वागत उद्बोधन मे कहा माता-पिता सिर्फ प्रेम और बच्चों की आस पर जीते हैं जो सम्मानित हुए हैं माता-पिता के प्रति प्रेम भाव रखेंगे साथ ही लोगों में सेवा के प्रति जागरूकता प्रदान करेंगे।आये तिथियों से प्रेम भाव मांगते हुए स्वागत के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया।

संतोष कुमार सिंह ने समारोह का संचालन किया बीच-बीच में लोगों को माता-पिता के प्रति जागरूक भी करते रहे। समारोह में सामाजिक कार्य हेतु अयोध्या गौरव सम्मान पत्र से सम्मानित होने वाले 41 समाजसेवी गण है – श्रीमती पल्लवी वर्मा, नीलम श्रीवास्तव, खुशबू जायसवाल, संगीता आहूजा, मीना अवस्थी, सुनीता पाठक, शशि रावत, प्रतिभा यादव, प्रतिमा कुमारी, अनुराधा मौर्य, रत्ना जायसवाल, प्रज्ञा श्रीवास्तव, अशोक सम्राट,प्रवीण कुमार, रितेश मिश्रा, राम शंकर, गौरव गौड, कविराज दास, मुश्फिक तौकीर जैदी, संजय महिंद्रा, पटेल पवन वर्मा, अमरीश चंद पांडे, लवकुश चौरसिया, मनोज कुमार गुप्ता, अजय प्रताप सिंह, सैयद सिराज हुसैन, इंद्रप्रीत सिंह बेदी, अमरेश चंद मिश्र, इरफान अहमद, राजीव कुमार रंजन, राजेश चौबे, दिशांत गुप्ता, सुबोध श्रीवास्तव, राज कमल, नरेश अग्रवाल, अशोक श्रीवास्तव, शिवकुमार मिश्र, मनीष अग्रवाल, भूपेश्वर गुप्ता, सैयद मुश्फिक तौकीर जैदी, डॉ कैफ रिजवी एवम राजेश पांडे। कार्यक्रम में, सदस्य श्रीमती मीना, सुषमा गौतम, सूरज चौधरी, डॉ पीयूष कुमार श्रीवास्तव ,कवि रामानंद सागर, राघवेंद्र यादव सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।