बदलता स्वरूप वजीरगंज, गोण्डा। ईदमिलादुन्नबी के मौके पर जहां पूरा जिला मरहबा मरहबा की सदाओं से गूंजता रहा। तो वहीं वजीरगंज क्षेत्र के रौजा शरीफ दरगाह पर भी आशिके रसूल का ताता लगा रहा। क्षेत्र में निकले जुलूसे मोहम्मदी में बच्चों से लेकर बूढे व नौजवान नबी की शान में कसीदे पढ़ते रहे। क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से गुजरा जुलूसे मोहम्मदी देर शाम तक खत्म हुआ।
गुरुवार को बारा रबिअव्वल ईदमिलादुन्नबी के मौके पर नौजवान कमेटी रौजा शरीफ व मदरसा मसूदल उलूम के अशकीन व उलमा हजरात ने बड़ी ही अकीदत के साथ जुलूसे मोहम्मदी निकाला। जुलूस क्षेत्र के अशोकपुर रौजा शरीफ दरगाह से निकल कर बालेश्वर गंज बाजार, सीरपुरवा, भषमपुर, टिकिया गांव होते हुए अचलपुर गरीबुल्ला शाह बाबा के मजार पर सलामी के बाद खत्म हुआ। इस मौके पर मौलाना फैजान, मौलाना फारुख, मो मजीद, मो. दस्तगीर, गुड्डू, वहीद, अय्यूब, मो सगीर, असलम व कय्यूम समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal