सेवानिवृत्त हुए 03 पुलिसकर्मियों को एएसपी ने स्मृति चिन्ह देकर माला पहना कर दी विदाई

बदलता स्वरूप गोंडा। आज जनपद गोण्डा में नियुक्त मु०आ०ना०पु० प्रेमचन्द्र, मु०आ० चालक ओम प्रकाश, मु0आ0 चालक लालधारी यादव पुलिस सेवा में अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने पुलिस लाइन सभागार में उन्हें फूलमाला पहनाकर, अंग वस्त्र व धार्मिक पुस्तके भेटकर विदाई दी तथा भविष्य में आवश्यकता पड़ने पर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन सौरभ वर्मा व अन्य अधि० कर्मचारीगण मौजूद रहें।