बदलता स्वरूप लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में 14 सितम्बर से 29 सितम्बर 2023 तक मनाये जा रहे ‘हिंदी पखवाड़ा समारोह’ के समापन के अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार की अध्यक्षता में मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय के बहुद्देशीय हॉल में कवि सम्मेलन तथा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में अध्यक्ष मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने मुख्य अतिथि डॉ0 सुधाकर अदीब, पूर्व निदेशक, उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान, लखनऊ की उपस्थिति में अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा कि मैं बड़े हर्ष एवं गर्व के साथ कह सकता हॅू कि इस ‘हिंदी पखवाड़ा’ के आयोजन में मण्डल के सभी स्टेशनों, लोको शेड, कोचिंग डिपों, रेलवे कार्यालयों में रेलकर्मियों ने भाग लिया। मंडल पर ऐसे आयोजनों से हिंदी के प्रचार-प्रसार के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए सकारात्मक माहौल बनता है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से मंडल पर हिंदी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया, जिससे निःसंदेह अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हिंदी के प्रति जागरूकता और बढ़ी है। हमारा आग्रह है कि हिंदी में कार्य के प्रति यह जागृति एवं अभिरूचि हिंदी पखवाड़ा तक ही सीमित न रहकर इसमें उत्तरोत्तर वृद्धि होती रहे। हम पूरी निष्ठा एवं समर्पित भाव से संघ की राजभाषा नीति के अनुपालन में सद्भावना, प्रेरणा एवं प्रोत्साहन के माध्यम से राजभाषा हिंदी के प्रयोग प्रसार में निरंतर बढ़ चढ़ कर योगदान देते रहेंगे तथा आज कवि सम्मेलन के आयोजन से आपका मनोरंजन के साथ-साथ उत्साहवर्धन भी होगा।
इसके पश्चात समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ0 सुधाकर अदीब ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश के लिए भाषा बहुत बलवान होती है, भारत के अतिरिक्त विदेशों में हिन्दी सम्पर्क भाषा के रूप में व्यापक प्रभाव डाल रही है। हमें अपने बच्चों को अधिक से अधिक हिन्दी साहित्य पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। जब वे हिन्दी साहित्य में रूचि लेगें तब वे अपनी भाषा और अपनी संस्कृति को संरक्षित रख पायेगें।
इसके पूर्व अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर मण्डल रेल प्रबन्धक परिचालन विक्रम कुमार ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि राजभाषा पखवाड़ा के दौरान कार्यक्रमों में आमत्रित विद्वान वक्ताओं से रेलवे अधिकारियों एंव कर्मचारियों को कुछ अलग सीखने को मिलता है। हिंदी पखवाड़ा के दौरान कर्मचारियों के ज्ञानवर्धन तथा उनमें हिंदी के प्रति अभिरूचि उत्पन्न करने के उद्देश्य हेतु विशेष हिंदी कार्यशालाओं तथा तकनीकी संगोष्ठियों का आयोजन किया गया। इन सभी कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बड़े उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिससे राजभाषा हिंदी प्रति एक अनुकूल एवं सकारात्मक माहौल बना है। इस अवसर पर सुनील कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें सुश्री निशा सिंह ‘नवल’ ने अपनी कविता ’’ईमान बिक गया, कही किरदार बिक गया…..‘’, राजेश कुमार ने ’’छुक-छुक करती चलती रेल….., पंकज ‘प्रसन्न’ ने ’’तेरी अदाओं पर मै जॉऊ वारी, डायल 139 फार इंक्वारी,…..’’, कविताओं की प्रस्तुतियॉ प्रदान की तथा अन्त में सुनील कुमार श्रीवास्तव ने अपनी कविता में ’’हमारी साधना सघर्ष की पहचान है हिन्दी……’’, तथा बीते पल में न कही खो जाये……’’, आदि काव्य की प्रस्तुतियॉ दी। इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर सत्यदेव पाठक ने अपनी दो कविताओं जिसका शीषर्क ’पिताजी की कही बातें’ एवं ’फिर क्या नामुमकिन है’ का काव्य पाठ किया।
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक महोदय ने ‘हिन्दी पखवाड़ा’ में आयोजित ’‘हिन्दी वाक् प्रतियोगिता’’ में गोपाल कृष्ण धवन कार्याधिकारी भण्डार, को प्रथम पुरस्कार, विनय कुमार लोको पायलट को द्वितीय पुरस्कार एवं सम्पतराम मीना, मुख्य लोको निरीक्षक को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। ’‘हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता’’ का प्रथम पुरस्कार गोपाल कृष्ण धवन कार्याधी, द्वितीय पुरस्कार ब्रह्मानंद तिवारी, उपनिरीक्षक क्वाटर मास्टर/रेसुब व तृतीय पुरस्कार अंकित गिरि, रनिंग रूम बियरर/यॉत्रिक/ओएण्डएफ को, ’‘हिन्दी क्विज प्रतियोगिता’’ में प्रथम पुरस्कार ब्रह्मानंद तिवारी, उपनिरीक्षक क्वाटर मास्टर/रेसुब, द्वितीय पुरस्कार गोपाल कृष्ण धवन कार्याधी/भण्डार व तृतीय पुरस्कार लक्ष्मी नारायण मीना, मुख्य लोको निरीक्षक, लखनऊ को, ’’निबन्ध प्रतियोगिता’’ का प्रथम पुरस्कार विनय कुमार, लोको पायलट/शंटिंग, लखनऊ, द्वितीय पुरस्कार ब्रह्मानंद तिवारी, उपनिरीक्षक क्वाटर मास्टर रेसुब, तृतीय पुरस्कार आशीष रंजन, डीजल तकनीशियन, लोको शेड/गोण्डा को तथा ’‘हिन्दी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन’’ में प्रथम पुरस्कार सुरेन्द्र पाल निजी सचिव, द्वितीय पुरस्कार गोपाल कृष्ण धवन कार्याधी/भण्डार एवं तृतीय स्थान ब्रह्मानंद तिवारी, उपनिरीक्षक, क्वाटर मास्टर/रेसुब को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार प्रदान किया।
राजभाषा अधिकारी एवं मंडल वित्त प्रबन्धक उमेश कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया तथा ’राजभाषा पखवाड़ा- 2023’ के सफल आयोजन हेतु सभी के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (इंफ्रा) संजय यादव एवं समस्त शाखा अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
