डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला स्वच्छता समिति की बैठक

बहराइच 17 मार्च। वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वच्छता समिति की बैठक के दौरान व्यक्ति व सामुदायिक शौचालयों के निर्माण, ओ.डी.एफ. प्लस ग्रामों तथा चयनित 15 मॉडल ग्रामों की स्थिति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत चयनित लाभार्थियों को प्रेरित कर शौचालय हेतु आनलाइन आवेदन भी कराये ताकि शौचालय से भी आच्छादित किया जा सके।

डीएम डॉ. चन्द्र ने निर्देश दिया कि ग्रामों में निर्मित सामुदायिक शौचालयों, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत निर्मित आवासों तथा पंचायत भवनों पर योजना का नाम अनिवार्य रूप से लिखवाया जाए। डीएम ने सचेत किया कि स्थलीय निरीक्षण के दौरान यदि नाम अंकित नहीं पाया गया तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी। डीएम ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि ब्लाक स्तर पर नियमित बैठके आयोजित कर योजनाओं की समीक्षा करते रहें तथा जिला स्वच्छता समिति की आगामी बैठक में बैठकों की कार्यवृत्ति साथ लेकर आये। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि अभियान चलाकर इस माह में प्रत्येक ब्लाक में कम से कम एक गांव को प्लास्टिक एकत्रीकरण की कार्यवाही की जाय।

इस अवसर पर डीडीओ/प्रभारी सीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय, पीडी डीआरडीए पी.एन. यादव, डीसी मनरेगा के.डी. गोस्वामी, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय, डीपीओ राज कपूर, डीएचओ पारसनाथ, दिव्यागजन सशक्तिकरण अधिकारी वी.पी. सत्यार्थी, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार सहित अन्य अधिकारी व बीडीओ मौजूद रहे।