रेलवे प्लेटफार्म पर हुआ श्रमदान

बदलता स्वरूप गोंडा। आज गोंडा स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 01 पर मेन गेट हॉल में क्षेत्रीय प्रबंधक मनीष कुमार के नेतृत्व में जेडआरयूसीसी सदस्य मुख्य अतिथि पंकज कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में स्टेशन अधीक्षक गोंडा अनिल कुमार के साथ मंडल वाणिज्य निरीक्षक सुनील मिश्र,प्रभारी रेलवे सुरक्षा बल निरीक्षक एन. पी.सिंह अपनी टीम के साथ , मुख्य चल टिकट निरीक्षक लालजी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक जे.के.शर्मा ,स्वास्थ्य निरीक्षक इशरत फातिमा प्लेटफार्म निरीक्षक के.एल. यादव, वेंडर्स, कुलियों, ठेकेदार सफाई श्रमिकों एवम अन्य रेल कर्मियों तथा यात्रियों ने शपथ ग्रहण की। तत्पश्चाल स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में स्थित पार्क में सभी के द्वारा श्रम दान किया गया।साथ ही प्लेटफार्म 2/3 पश्चिम आरपीएफ शस्त्रागार के पीछे के एरिया को एवं प्लेटफार्म 4/5 पश्चिम छोर के एरिया को श्रमदान के माध्यम से सफाई करायी गयी। स्वच्छता रैली के माध्यम से यात्रियों को जागरूक किया गया। स्टेशन के सभी एरिया को साफ सुथरा कराया गया एवं सफाई से पूर्व व बाद के परफॉरमेंस को रिकॉर्ड किया गया।