जिले में धूमधाम से मनायी गयी महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती, हुआ विविध कार्यक्रमों का आयोजन

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिले में महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती धूमधाम से मनाया गया। सभी सरकारी कार्यालयों एंव शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण एवं महात्मा गांधी जी के चित्र तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास़्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पणकर उनकों नमन किया गया। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर गार्ड की सलामी ली, राष्ट्रगान एवं समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी पी0के0 राय, उपजिलाधिकारी एस0के0 राय, वरिष्ठ कोषाधिकारी विनीत कुमार यादव, सहायक कोषाधिकारी अवधेश कुमार यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी छोटेलाल, जिला सूचना अधिकारी शिवनाथ, आपदा विशेषज्ञ अरूण कुमार मिश्र, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद श्रीवास्तव, जिलाधिकारी के आशुलिपिक चन्द्रमौली श्रीवास्तव, कलेक्ट्रेट नाजिर अनूप तिवारी, अपर जिलाधिकारी के आशुलिपिक के0के0 वैश्य, सदभावना सेवा संस्थान के योगेन्द्रमणि त्रिपाठी, सूचना विभाग के प्रचार सहायक सुनील प्रियदर्शी, उमेश सिंह सहित कलेक्ट्रेट परिवार के अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
तदोपरान्त जिलाधिकारी ने राजकीय पुस्तकालय भिनगा के समीप नवनिर्मित आशा/ए0एन0एम0/आंगनवाड़ी टेªनिंग सेंटर का शिलापट्ट का अनावरण कर एवं फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर आयुष्मान भारत पखवाड़े अन्तर्गत बेहतर कार्य करने वाले रोजगार सेवक, पंचायत सहायक एवं कोटेदारों को सम्मानित किया गया। वहीं राजकीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत बेहतर कार्य करने वाले पियर एजुकेटर को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में बालक/बालिका दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बालक/बालिकाओं को सम्मानित किया। जिसमें बालक वर्ग में प्रवेश कुमार, सुफियान अली, सुरेश यादव, आलम, अनिल यादव, जितेन्द्र यादव एवं बालिकाओं में अंशु मौर्या, नैना द्विवेदी, रेनू यादव, सुहाना, संजना व रूचि तिवारी को ट्रैकसूट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आज महात्मा गांधी जी के जन्म दिवस के अवसर पर हम सभी को महात्मा गांधी जी के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शो पर चलना चाहिए। उनके आदर्शो पर चलकर ही हम उंचाईयों के नये आयाम को प्राप्त कर सकते है। और अपने जिले का नाम रोशन कर सकते है। गांधी जी ने कहा था कि कर्म ही पूजा है, सभी लोग जो प्रतिदिन कार्य करते है या कहते है, अगर वह मानवता के उत्थान के लिए है, तो वह कार्य पूजा योग्य है।

उन्होने कहा कि इस सेंटर की स्थापना से निश्चित ही जिले को लाभ मिलेगा और आशा-ए0एन0एम0 एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण देने में सुगमता होगी। उन्होने कहा कि ए0एन0एम0 और आशा गांव में स्वास्थ्य कार्यक्रमों के संचालन की मुख्य धुरी है। उनके द्वारा जिले की हर गर्भवती महिलाओं से लेकर नवजात शिशुओं का समय से टीकाकरण के साथ-साथ स्वास्थ्य परीक्षण कराकर उन्हें समय से इलाज मुहैया कराकर स्वस्थ्य बनाया जा रहा है। इसलिए जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को घर-घर पहुंचाने में आशा-ए0एन0एम0 का महत्वपूर्ण योगदान है। गर्भवती महिलाओं एवं शून्य से 05 वर्ष तक के बच्चों को शत-प्रतिशत टीकाकरण कर उन्हें रोगों से बचाव हेतु सुरक्षित किया जाए और यह भी ध्यान रखा जाए कि कोई भी गर्भवती महिला एवं बच्चे टीकाकरण से वंचित न रहने पायें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग एस0के0 हरित, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पुष्पलता, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 उदयनाथ, जिला स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारी अभय प्रताप सहित स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आई0सी0डी0एस0 के अन्तर्गत सहयोग करने वाले स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण, आशा, ए0एन0एम0 उपस्थित रही।
इसी प्रकार गांधी जयंती के अवसर पर पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह एवं विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी अनुभव सिंह के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इसके अतिरिक्त जिले के अन्य सभी सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थान, स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यालयों में भी ध्वजारोहण किया गया।