बदलता स्वरूप गोण्डा। आज पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा पंचायत उपचुनाव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद के संवदेनशील मतदान केन्द्रों में भ्रमण कर ड्यूटी पर लगे पुलिस बल की सतर्कता को परखा गया। एसपी द्वारा ड्यूटी पर लगे पुलिस बल को अपने दायित्वों का निर्वाहन कर चुनाव में अनुशासित रहकर निष्पक्षता व निष्ठापूर्वक ड्यूटी करते हुए चुनाव को सकुशल सम्पन्न करवाने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में एक जिलापंचायत संदस्य परसपुर चतुर्थ-24, 11 ग्राम प्रधान पिपरा चौबे, कुरसहा, सिरबनकट, पिपरा बाराखां, मोहनपुर, साहिबापुर, सरावा, खानपुर, सिसवा, जलालपुर व बल्लीपुर, 03 क्षेत्र पंचायत दत्तनगर विशेन, लक्ष्मनपुर लाल नगर व धनेसरपुर व 18 ग्राम सदस्य का उपचुनाव हो रहा है। पंचायत उपचुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने एवं चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत 19 क्यू0आर0टी0 का गठन किया गया है तथा जनपदीय पुलिस बल के 52 उ0नि0, 97 हे0का0, 165 काॅस्टेबल व 105 महिला आरक्षियों की ड्यूटी लगायी गयी है। जनपद में कुल 05 जोनल पुलिस अधिकारी व 46 स्ट्रैटिक पुलिस अधि0 पर्याप्त पुलिस बल के साथ भ्रमणशील रहकर कानून व्यवस्था में लगे हैं व मतदान प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न करा रहे हैं।
