अयोध्या। महाशिवरात्रि पर्व पर धूमधाम से निकली शिव बारात। रामनगर कॉलोनी से सिंधी समाज के लोगों ने निकाली शिव बारात। बड़ी संख्या में सिंधी समाज के लोगो ने ढोल-नगाड़े और शहनाई की धुन में झूमते नाचते शिव की बारात मे हुए लीन।शिव बारात में अयोध्या से भावी मेयर प्रत्याशी अनीता-शरद पाठक बाबा अपने समर्थकों के साथ हुए शामिल।दतिया,मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ से आए सिंधी समाज के लोग भी हुए शामिल।रामनगर से निकलकर सिंधी समाज प्राचीन शिवालय मंदिर तक निकाली गई शिव बारात।शिव बारात के मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शरद पाठक बाबा ने सभी जनपद वासियों को महाशिवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं और दी बधाई।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal