अहिंसा का रास्ता अपनाकर देश आजाद कराने वाले महामानव थे बापू – राजेश महाराज

बदलता स्वरूप अयोध्या। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती आज चक्र तीर्थ मोहल्ला श्री अयोध्या वशिष्ट कुंड वार्ड श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के कार्यालय पर मनाया गया। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महाराज की अध्यक्षता में उनका जन्मदिन मनाया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महाराज ने कहा कि पूज्य बापूजी जी ने देश के लिए आजादी दिलाने में अहिंसा का रास्ता अपना कर आजाद कराने वाले बापू जी को शत शत नमन आज हम सभी को बापू जी के विचारों पर चलने और अपनाने की जरूरत है l घनश्याम दास पहलवान ने कहा कि आज पुरोहित समाज, और संत महंत बड़ी ही धूम धाम से बापू जी के विचारों को अपनाने का प्रयास कर रहे हैं l गगन देव शरन सरकार ने भूरि भूरि प्रशंसा श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश महाराज जी की कहते हुए कहा कि आज महातमा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिन मनाने का एतिहासिक कार्य किया जा रहा है l मैं राजेश महाराज जी को हृदय से आभार l इस दौरान अन्य नागरिकों ने भी उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन और याद किया। इस अवसर पर
पुजारी गगन देव शरन सरकार ,श्री कोठारी नंदलाल दास जी महाराज, सूरज शर्मा, घनश्याम दास पहलवान,बाबूराम, बजरंगी पांडे,निर्मल पांडे,महगू लाल पांडे शुभम पांडे, कन्हैया पांडे, चंदा सिंह महिला मोर्चा अध्यक्ष,नवीन शर्मा ,मोहित सोनकर ,हरिराम सोनकर उर्फ खजांची, पार्षद अनिकेत यादव, सोमनाथ,प्रमोद साहू, अनुराग पांडे विराट पांडे कर्मराज पांडे, शंभू नाथ पांडे,प्रदीप पांडे,रंजीत पांडे,कविराज दास, रितेश मिश्रा,पवन कुमार, वीमेन्द्र श्रीवास्तव, अश्विनी श्रीवास्तव,विकास सोनकर, अनूप पांडे, आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।