डॉ रजत सिंह के निधन पर आयोजित हुई शोक सभा

बदलता स्वरूप गोंडा। सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज में महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सदस्य डा0 रजत सिंह के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा में महाविद्यालय के सम्पूर्ण स्टाफ एवं छात्राओं ने 2 मिनट का मौन रखकर डा0 रजत सिंह की आत्मा की शान्ति के लिये ईश्वर से प्रार्थना की। विदित हो कि डा0 रजत पिछले काफी दिनों से फेफड़ों के संक्रमण से जूझ रहे थे तथा उन्होंने 30.09.2023 को हैदराबाद के किम्स अस्पताल में अन्तिम सांसे ली। डा0 रजत मूल रूप से गोण्डा के निवासी थे। इन्होने के0जी0एम0यू0 लखनऊ से एम0बी0बी0एस0 एवं एम0एस0 की डिग्री हासिल करके उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग में सर्जन के रूप में अपनी सेवायें प्रारम्भ की तथा वर्तमान में संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य विभाग लखनऊ के पद पर कार्यरत थे। शोक सभा सम्पन्न होने के पश्चात महाविद्यालय में अवकाश घोषित कर दिया गया।

शोक सभा में मुख्य रूप से श्रीमती रंजना बन्धु, डा0 नीलम छाबड़ा, डा0 हरप्रीत कौर, डा0 सीमा श्रीवास्तव, डा0 मौसमी सिंह, डा0 नीतू सिंह, डा0 रश्मि द्विवेदी, कंचन पाण्डेय, सुनीता मिश्रा, सुनीता पाण्डेय, अनु उपाध्याय, गीता श्रीवास्तव, सुबेन्दु वर्मा, अर्जुन चौबे, अतुल तिवारी, चन्द्रपाल, क्षमा, वर्तिका प्रीती, वन्दना पाठक, संध्या, रोली, ईला, अरविन्द कुमार पाठक, मंगली राम, विजय प्रकाश, मनोज सोनी, तबरेज, गंगेश तिपाठी, दिनेश मिश्रा, दिनेश श्रीवास्तव, मोनिका, कमल, राम अचल यादव, रमेश आदि उपस्थित रहे।