बदलता स्वरूप गोंडा। महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती एवं स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर लायंस क्लब गोंडा सेवा ने अंगीकृत विद्यालय जेपी विद्या मंदिर इंटर कॉलेज भीखनापुर, गोण्डा में विद्यार्थियों एवं टीचरों के साथ मिलकर एक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली एवं लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक किया। तदुपरांत वहां पर उपस्थित छात्र-छात्राओं को स्वच्छता विषय पर एक उद्बोधन लायन डॉक्टर के के मिश्रा द्वारा किया गया। उसके बाद वहां उपस्थित लगभग 200 छात्र-छात्राओं को स्वच्छता किट वितरित की गई। स्वच्छता किट में नहाने का साबुन, कपड़ा धोने का साबुन, टूथब्रश एवं पेस्ट व टंग क्लीनर था।
स्कूल परिसर में फलदार 11 पौधे रोपे गये और उसकी जिम्मेदारी वहां की शिक्षिकाओं को दिया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में लायन अध्यक्ष चंद्रकेश मिश्रा, लायन राजकुमार जायसवाल, लायन डॉक्टर केके मिश्रा, लायन दीपक गुप्ता, लायन शिवम मिश्रा, लायन सरिता पांडे व स्कूल की शिक्षक एवं शिक्षिकाएं व स्टाफ के सहयोग व श्रम से उपरोक्त कार्यक्रम को संपन्न कराया गया।

Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal