बदलता स्वरूप गोण्डा। गांधी जी सत्य व अहिंसा के पुजारी थे उनके द्वारा दी गई शिक्षा आज भी दुनिया मे प्रांसंगिक है। गांधी जी के अहिंसावादी विचारों व आदर्शो को अपने जीवन में उतारें। ऐसे महापुरूष विश्व मे बहुत कम जन्म लेते है जो अहंकार को त्याग कर जनहित में सदैव कार्य करते उन्होंने कहा कि हमे अपने आस-पास के वातावरण को साफ व स्वच्छ रखना चाहिये तथा लोगो को भी स्वच्छता के प्रति जागरुक करना चाहिये। हमे अपने गली-मौहल्ले व कार्य स्थल को स्वच्छ रखना चाहिये जिससे शुद्ध वातावरण मिले और जीवन स्वस्थ हो। ये अनमोल विचार देवीपाटन मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने गांधी जयंती के अवसर पर व्यक्त किये। गांधी जयंती के अवसर पर उन्होंने आयुक्त कार्यालय परिसर में राष्ट्रध्वज फहराकर सभी कर्मचारियों को “स्वच्छता ही सेवा” की शपथ दिलाई और सभी को स्वच्छता बनाये रखने का संदेश दिया। इस बाद उनके द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इसके बाद सभागार में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, स्कूली बच्चों व अध्यापकों के साथ विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गई। सभी लोगों ने गांधी जी से प्रेरणा लेते हुए दूसरों की सहायता करने और देश को आगे बढ़ाने का प्रण लिया। इस दौरान अपर आयुक्त सहित अन्य अधिकारी कर मौजूद रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal