बदलता स्वरूप गोण्डा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गोण्डा के तत्वाधान में जनपद न्यायालय के परिसर से स्वच्छता प्रभात रैली निकाली गयी। रैली को प्रभारी जनपद न्यायाधीश नासिर अहमद एवं प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय गोण्डा रीता गुप्ता द्वारा हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। स्वच्छता प्रभात रैली में एनसीसी कैडेट, न्यायालय कर्मचारीगण, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के शिक्षकगण व छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रभात रैली न्यायालय परिसर से निकलकर अम्बेडकर चौराहा होते हुये न्यायालय परिसर में वापस हुई। इस प्रभात रैली के अवसर पर न्यायालय के समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। तहसील स्तर पर 3 अक्टूबर तथा ब्लाक स्तर पर 4 अक्टूबर को स्वच्छता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत प्रभात रैली व गहन स्वच्छता कार्य आयोजित किये जायेगें।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal