आउटसोर्सिंग कर्मी को ना किया जाए सीधे भुगतान – आयुक्त

बदलता स्वरूप गोण्डा। आउटसोर्सिंग कर्मचारी के मानदेय का भुगतान विभाग द्वारा सीधे उनके खाते में किए जाने को लेकर देवीपाटन मंडल के आयुक्त ने मंडल के सभी जिलाधिकारियों एवं समस्त मंडलीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के खाते में विभाग द्वारा सीधे अथवा चेक के माध्यम से मानदेय का भुगतान बिल्कुल ना किया जाए। यदि किसी विभाग द्वारा इस तरह से भुगतान किया जा रहा है तो उसे तत्काल बंद कराकर नियमानुसार ही भुगतान की कार्रवाई की जाए।