बदलता स्वरूप गोंडा। पड़री कृपाल विकास खंड अन्तर्गत सालपुर बाजार के कई मान्यता प्राप्त स्कूलों और सरकारी संस्थान मे माल्यार्पण कर मनाया गया गांधी जी व भारत के दूसरे प्रधानमंत्री का जन्म दिवस। समारोह स्थानीय बाजार के महाराजा साधूसरन इ0का0 के प्रबन्धक राजकुमार वर्मा, जीसस क्राइस्ट स्कूल के प्रबन्धक बृजेश शुक्ला, श्याम लाल स्मारक इ0का0 के प्रबन्धक मोहित मिश्रा और पंडित एस0डी0एस0 स्कूल के प्रबन्धक नेवल किशोर शुक्ला के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विशुनपुर के डा0अजय वर्मा, इन्डियन बैंक सालपुर के शाखा प्रबंधक के साथ साथ पुलिस चौकी सालपुर के चौकी इन्चार्ज ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री का माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal