डीएम ने किया वेयरहाउस का निरीक्षण

बदलता स्वरूप बलरामपुर। भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में ईवीएम- वीवीपीएटी वेयरहाउस का राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सुरक्षा के बीच में ईवीएम-वीवीपीएटी वेयरहाउस का डबल लॉक खोला गया। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मशीनों के रखरखाव एवं वेयरहाउस की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंन सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अपर उपजिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा, डीपीआरओ, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता आरएडी, सहायक निर्वाचन अधिकारी, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।