बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला श्रम बन्धु, असंगठित कर्मकार सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के अन्तर्गत एक्स ग्रेसिया माड्यूल, जिला टास्क फोर्स, जिला स्तरीय बन्धुओं के साथ श्रम सर्तकता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बिन्दुवार समीक्षा की गयी। उन्होने सभी कार्यदायी संस्थाओ को निर्देशित किया कि अधिष्ठान पंजीयन शत प्रतिशत करायें व उपकर धनराशि जमा करते हुए ऑनलाइन फीड करे। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि एल0 एण्ड टी0 द्वारा नियुक्त श्रमिकों के बकाया मजदूरी अविलम्ब दिलाये, माननीय न्यायलय में लम्बित बाल श्रम के 79 मुकदमो की सूची प्रस्तुत की जाये, जिससे न्यायलय द्वारा कार्यवाही कराकर उनका निस्तारण कराया जा सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना तथा एन0पी0एस0 टेडर्स के लाभ दिलाये जाने हेतु लोगो को जागरूक करे, आवश्यकता अनुसार अन्य विभाग से सहयोग प्राप्त कर लोगो के बुढापे को सुरक्षित करें। उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के द्वारा संचालित योजनाओ का विधिवत प्रचार प्रसार किया जाये। स्वः संज्ञानता लेते हुए उनके अधिकारों को दिलाने हेतु पात्रता के अनुसार सम्भव हो सके तो 48 घन्टे के अन्दर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। सहायक श्रमायुक्त द्वारा बाल श्रम से सम्बन्धित चाइल्ड लाइन को पुनः सक्रिय कराये जाने का अनुरोध किया गया, जिससे जनपद को बाल श्रम मुक्त कराया जा सके। इस दौरान अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, ए0एच0टी0यू, टीम, सहायक श्रमायुक्त संतपाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुबोध सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 अमरनाथ यति, जिला अभियोजन अधिकारी, अध्यक्ष सी0डब्लू0सी0, देहात इण्डिया, ऐक्सनऐड, ग्रामीण बौद्व सेवा संस्थान के अध्यक्ष व सदस्य एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal