बदलता स्वरूप गोंडा। खेल निदेशालय लखनऊ एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय देवीपाटन मण्डल गोण्डा के संयुक्त तत्वाधान में पं० दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर हो रही राज्य स्तरीय सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता में आज दूसरे दिन का पहला मैच मेरठ बनाम आजमगढ़ के मध्य खेला गया। जिसमें आजमगढ़ 31-28 से विजयी रही, दूसरा मैच मिर्जापूर बनाम प्रयागराज के मध्य हुआ जिसमें प्रयागराज 15-09 से विजयी रहीं, तीसरा मैच अलीगढ़ बनाम गोरखपुर के मध्य हुआ जिसमें अलीगढ़ 24-22 से विजयी रही तथा चौथा मैच वाराणसी बनाम मुरादाबाद के मध्य हुआ जिसमें वाराणसी 22-10 से विजयी रही। कल सैमीफाइनल मैच आगरा, सहारनपुर, वाराणसी, मेरठ मण्डल के बीच होगा। इस प्रतियोगिताओं के निर्णायक सुरेश कुमार सिंह, पी के पाण्डेय, रघुपति यादव, हूबलाल, मनोज सिंह, प्रशांत सिंह, चन्दन सिंह, कमलेश सिंह, संदीप कुमार यादव, श्रीमती नीतू गुप्ता आदि निर्णायकों द्वारा सम्पन्न कराया गया। उक्त अवसर पर स्टेडियम प्रशिक्षक फरोग अलवी, मो० तौकीर, विशाल तिवारी, श्रीमती शशी सिंह, कु० निशा, हरिओम जायसवाल, ताइक्वाण्डों सचिव प्रत्यूष राज व समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। प्रतियोगिता में आये समस्त खिलाड़ियों व अतिथियों का उपक्रीडाधिकारी अशोक सोनकर ने धन्यवाद ज्ञाप्ति किया।
