बदलता स्वरूप गोंडा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने ग्राम चौपाल और नगर चौपाल के माध्यम से जनपद की आम जनता की शिकायतों और परेशानियों को सुना। अब बारी सरकारी मशीनरी से संवाद की है। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, संग्रह अमीन, लेखपाल, आशा बहू, उचित दर विक्रेता से लेकर जनपद में जमीनी स्तर पर काम कर रहे हर विभाग के कर्मचारियों से सीधे संवाद करने का फैसला लिया है। शुरुआत आगामी 13 अक्टूबर को नेहरू युवा केन्द्र से की जा रही है। जिलाधिकारी कार्यालय से इस संवाद कार्यशाला के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत 13 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक 13 अलग-अलग विभागों में जमीनी स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों से जिलाधिकारी खुद संवाद करेंगी। सभी विभागों को अपने स्तर पर तैयारी करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, संग्रह अमीन, लेखपाल, पंचायत सहायक, सफाई मित्र, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा बहू, स्वयं सहायता समूहों, सीएससी ऑपरेटर्स, उचित दर विक्रेता, एफपीओ, होमगार्ड्स, पीआरडी जवान, नेहरू युवा केन्द्र व युवक मंगल दल के स्वयं सेवकों सहित अन्य ग्राम स्तरीय कर्मचारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इनके साथ नियमित अन्तराल पर कार्यशाला का आयोजन कर संवाद किया जाना आवश्यक है। संवाद कार्यशाला के दौरान शासन की प्राथमिकताओं के क्रियान्वयन में जमीनी स्तर पर काम करने वाले कर्मचारियों की भूमिका तथा प्रशासन व विभाग की अपेक्षाओं, अन्तर्विभागीय समन्वय में संबंधित की भूमिका के साथ ही विभागीय समस्याओं की जानकारी एवं उनके समाधान पर विचार विमर्श किया जाएगा। कार्यक्रम में लोकसभा निर्वाचन 2024 के पूर्व की तैयारियों में विभागों की भूमिका के साथ ही सतत विकास लक्ष्यों की पूर्ति में सहभागिता पर चर्चा होगी। इतना ही नहीं, इस कार्यशाला के एजेंडे में विभाग के स्तर पर शुरू की गई बेस्ट प्रैक्टिसेस के साथ अपने सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाना शामिल है।
विभाग संवाद की तिथि इस प्रकार है
जिला प्रशिक्षण विभाग 13 अक्टूबर,
राजस्व विभाग 17 अक्टूबर,
होमगार्ड विभाग 20 अक्टूबर,
कृषि विभाग 27 अक्टूबर,
युवा कल्याण विभाग व नेहरू युवा केन्द्र 31 अक्टूबर,
नागरिक आपूर्ति विभाग 03 नवम्बर,
चिकित्सा विभाग 07 नवम्बर,
विद्युत विभाग 10 नवम्बर,
कार्यक्रम विभाग 14 नवम्बर,
पंचायती राज विभाग 17 नवम्बर,
विकास विभाग 21 नवम्बर,
राष्ट्रीय आजीविका मिशन 28 नवम्बर।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal