आज तीसरे दिन भी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ चला बाबा का बुलडोजर

राजेश यादव
बदलता स्वरूप गोंडा। शहर के अंबेडकर चौराहे पर आज तीसरे दिन भी बुलडोजर का गरजना जारी रहा। विदित हो कि नाले व नजूल की भूमि पर बनी बिल्डिंग को शासन के निर्देश पर ध्वस्त करने का कार्य मंगलवार से जारी है जिस पर लोग वर्षों से काबिज हैं। इसी क्रम में आज अतिक्रमण अभियान के तीसरे दिन भी अंबेडकर चौराहे पर स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय के बगल दर्जनों दुकानों को पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में ध्वस्त करते हुए दिखाई दिया। मौजूद दुकानदार काफी दहशत में है, दुकानदारों को काफी मशक्कत झेलनी पड़ रही है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने साफ शब्दों में कहा है कि चिन्हित दुकानों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा सभी अतिक्रमणकारियों स्वयं अतिक्रमण को हटा लें अन्यथा उनसे जुर्माना वसूलते हुए अतिक्रमण स्थल को खाली कराया जाएगा।