मेयर ने सामुदायिक सहभागिता के अन्तर्गत सामाग्री का किया वितरण

बदलता स्वरूप अयोध्या। कंपोज़िट विद्यालय दर्शन नगर द्वितीय, पूरा अयोध्या में महंत गिरीशपति त्रिपाठी मेयर ने जी0वी0टी0सी0 स्मार्ट क्लास का उद्‌घाटन किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में स्मार्ट क्लास का चलन बढ़ रहा है शिक्षा का तौर तरीका बदला है। स्मार्ट टी0वी0 के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में छात्र, छात्राओं को पढ़ाई में निपुण बनाया जा रहा है तथा तरह-तरह के नवाचार का प्रयोग करके विद्यालय के वातावरण का माहौल अच्छा बनाकर छात्रों की संख्या में बढोत्तरी करके जनपद अयोध्या को निपुण जैसी महत्वपूर्ण योजना को जल्द पूरा करने का एक सफल प्रयास है। विद्यालय में कार्यरत कुमुद दूबे सहायक अध्यापिका के अनुकरणीय नेतृत्व एवं कर्तव्यनिष्ठा से विद्यालय के शैक्षिक एवं भौतिक परिवेश में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। जिसके फलस्वरूप छात्र नामांकन, ठहराव तथा संप्राप्ति में सतत वृद्धि हुई है। जिससे प्रभावित होकर महापौर महन्त गिरीशपति त्रिपाठी ने कक्षा एक के छात्रों हेतु 20 कुर्सी व 10 मेज तथा एक झूला विद्यालय को प्रदान किया तथा कुमुद दूबे सहायक अध्यापिका की अप्रतिम दक्षता की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा उन्होंने इसी तरह से भविष्य में भी लगन व निष्ठा से कार्य करते रहने को कहा, जिससे शैक्षिक गुणवक्ता मैं और वृद्धि हो सके। शिक्षा के क्षेत्र में उनके इस प्रयास की सभी ने प्रशंसा की। कुर्सी, मेज़ पाकर बच्चों के चेहरे खिलखिला उठे और मेयर के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।