महेन्द्र कुमार उपाध्याय
बदलता स्वरूप अयोध्या। आज जनपद अयोध्या में नवनियुक्त जिला अधिकारी चंद्र विजय सिंह के नेतृत्व में किसान दिवस का आयोजन जिला अधिकारी सभा कक्ष में संपन्न हुआ, जिलाधिकारी ने किसानों की समस्याओं को सुना और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए जनपद में आये नये उप निदेशक डा0 पी. के. कनौजिया को निर्देश जारी किए। भारतीय किसान यूनियन (अ.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शिव प्रसाद पांडे ने सभी बैंकों द्वारा पेन्सन, अनुदान, किसान सम्मान निधि आदि में बैंकों द्वारा डी.बी.टी. ना कि जाने से किसान मजदूर रोज जिले के चक्कर लगाने को मजबूर है जिसके लिए सभी बैंकों को सीधे स्वत: डी.बी.टी.करने तथा “किसान रजिस्ट्री”कराने पर आपत्ति जताया कि रजिस्ट्री का शाब्दिक अर्थ निबंध/बैनामा समझ में आता है किसान रजिस्ट्रेशन कराया जाना तो ठीक है लेकिन किसान रजिस्ट्री से आम किसान भ्रमित है साथ ही रजिस्ट्री में लगाये गए कर्मचारी मशीन का सरवर ठीक नहीं का बहाना कर गांवों में नहीं जा रहें हैं और कुछ लोगों द्वारा किसान दिवस पर आम किसान को अपनी बात न रखने का मौका देने का आरोप लगा कि कुछ लोग समय से काफी पहले पहुंच आगे बैठ लोगों को बोलने नहीं देते अपनी व्यक्तिगत समस्याओं का निस्तारण कराना चाहते है जो गलत है तथा किसान दिवस की गठन का उद्देश समाप्त हो जाता।गन्ना अधिकारी द्वारा सर्वे तथा प्रकाशन के लिए शिकायत की गई। किसानों के गन्ना मुल्य भुगतान में 14दिन से ऊपर होने पर व्याज का आकलन कर व्याज भुगतान कराने का निर्देश जारी किया। साथ ही नलकूपों की खाली भूमि/जमीनों पर भी अवैध कब्जे की शिकायत हुई। मुख्य विकास अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकार, अधिशासी अभियंता विद्युत, नलकूप, सिंचाई, भूमि संरक्षण अधिकारी, इत्यादि के साथ किसान नेता शिव प्रसाद पांडे, सत्यनारायण पांडे, सुरेंन्द्र मिश्र, नरेंद्र देव तिवारी कृषि वैज्ञानिक अरविंद दूबे एंडो., कृष्ण कुमार दुबे एडो., राम जन्म तिवारी, गीता यादव, मंगला श्रीवास्तव, शिव कुमारी, लालती, श्री राम वर्मा, सुमन पांडे,
जे.पी. किसान, सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
