जंक्शन पर तैनात डीसी आई ट्रेन से गिरकर गंभीर रूप से घायल

बदलता स्वरूप गोंडा। शुक्रवार को प्लेफॉर्म संख्या दो पर गाड़ी संख्या 15212 जननायक एक्स्प्रेस पर अवैध वेंडरों को पकड़ने के लिए डीसीआई सुनील कुमार मिश्रा अपनी टीम के साथ पहुंचे थे और धर पकड़ कर के 21 अवैध वेंडरों को पकड़ कर 8350 रु जुर्माना भी वसूल किया। उसके बाद एक वेंडर को पकड़ने के लिए डीसीआई स्वयं ट्रेन में चढ गये। लेकिन वेंडर पकड़ में नहीं आया और ट्रेन स्टेशन से छूट गयी। उतरते समय डीसीआई का बैलेंस बिगड़ गया और वह ट्रेन से नीचे प्लेटफार्म पर गिर गये। जिसकी वजह से गंभीर रूप से घायल हो गये। उनको आनन फानन में एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुचाया गया। रेलवे अस्पताल में ईलाज चल रहा बताया गया कि डीसीआई की हालत ठीक है। चेकिंग के दौरान उनके साथ टीसी नवनीत खत्री, जमुना प्रसाद, आलोक कुमार तिवारी, गंगा चरण मीणा आदि रहे।