अग्रसेन जयंती समारोह पर आज से कार्यक्रम शुरू

कार्यक्रम की तैयारी को लेकर हुई फिर बैठक

बदलता स्वरूप गोन्डा। महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह पर रानी बाजार स्थित श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला में मनाई जाएगी। कार्यक्रम को लेकर श्री राम जानकी मारवाड़ी धर्मशाला में फिर शनिवार को एक बैठक हुई। बैठक अग्रवाल नवयुवक संघ के अध्यक्ष संजय अग्रवाल के नेतृत्व में की गई। जिसमें चार दिवसीय 8,13,14,15 को कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई। जिसमें 8 अक्टूबर साइकिल दौड़ प्रतियोगिता रविवार को प्रातः 10:00 बजे नवीन गल्ला मंडी स्थल पर होगी और बैडमिंटन युगल प्रतियोगिता दोपहर 12:00 बजे उतरौला रोड स्थित नेहरू स्टेडियम के बैडमिंटन कोर्ट में होगा। यह दोनों प्रतियोगिता मारवाड़ी युवा मंच द्वारा कराई जाएगी। इसके अलावा 13,14 और 15 अक्टूबर को भी विभिन्न कार्यक्रम होंगे। उसके बाद पुरस्कार वितरण से कार्यक्रम का समापन होगा और सर्वोच्च अंक पाने वाले समाज के बच्चों को भी पुरस्कृत किया जाएगा।कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी कार्यक्रम का आयोजन अग्रवाल नवयुवक संघ द्वारा किया जायेगा। बैठक में संघ के सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौप दी गई है। बैठक में अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महामंत्री विकास जैन,चेतन अग्रवाल, शिव अग्रवाल,पंकज अग्रवाल,सुशील जालान ,प्रदीप गर्ग, अजय गर्ग, मुकेश अग्रवाल चिंटू ,राजीव अग्रवाल, सीए पवन अग्रवाल, डाक्टर राजीव अग्रवाल,मुनीष सिंघल,,विपुल मोदी,अमर अग्रवाल,आयुष केडिया,गौरव अग्रवाल , सुनील नेवटिया, अंकुर गोयल, अजय मित्तल,अनिल मित्तल ,अमित संघई के अलावा मारवाड़ी युवा मंच के भी कुछ पदाधिकारी गण मौजूद रहे।