बदलता स्वरूप गोंडा। अपना दल यस इकाई की मासिक बैठक सरदार पटेल सेवा संस्थान निकट रेलवे सोनी गुमटी गोंडा में की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राकेश वर्मा एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष पेशकार पटेल ने किया। मुख्य अतिथि राम प्रगट पटेल एवं विशिष्ट अतिथि उदयभान रहे। बैठक में पार्टी द्वारा निर्धारित कार्यक्रम 17 अक्टूबर परिनिर्वाण दिवस प्रतापगढ़ में एवं 4 नवम्बर को स्थापना दिवस अयोध्या में मनाए जाने पर चर्चा की गई। जिले में दोनों कार्यक्रमों में अधिक से अधिक कार्यकर्ता भाग ले इस पर चर्चा की गई। राम प्रगट पटेल ने कहा कि सभी सातों विधानसभा में नए विधानसभा अध्यक्ष का चयन किया जाए। जिलाध्यक्ष ने संगठन विस्तार पर जोर दिया। बैठक में अनंत राम पटेल, सी पी यादव, रामनरेश पटेल, रवि वर्मा, कपीश चंद्र मौर्य, अटल मौर्य, जगराम, राघव पटेल, राकेश पटेल, रामचंद्र वर्मा, बनारसी आदि उपस्थित रहे।
Badalta Swaroop | बदलता स्वरुप Latest News & Information Portal