गोआश्रय स्थल में संरक्षित गोवंशों के लिए हरे चारे की व्यवस्था की जाए सुनिश्चित-जिलाधिकारी

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। जिलाधिकारी कृतिका शर्मा ने विकास खण्ड जमुनहा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बरगदहा में स्थित आदर्श गौशाला का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चन्नी, भूसा, पानी, प्रकाश तथा जल निकासी आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होने संबंधित अधिकारियों से टीकाकरण व ईयर टैगिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान ज्ञात हुआ कि गौशाला में कुल 139 गोवंश संरक्षित है, सभी पशुओं का शत-प्रतिशत टीकाकरण किया जा चुका है तथा सभी पशुओं को कीड़े की दवाई भी खिलायी जा चुकी है। उन्होने कहा कि गो-आश्रय स्थल में रहने वाले गोवंशों को कोई दिक्कत न हो, इसका सम्बन्धित अधिकारीगण विशेष ध्यान रखे। गौशाला में पशुओं के लिए हरा चारा न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि पशुओं के लिए चारा-पानी एवं उनके रहने के लिए छाया की व्यवस्था भी सुनिश्चित रहनी चाहिए। उन्होने निर्देशित किया कि चिन्हित भूमि पर नैपियर घास उगायी जाए, ताकि पशुओं को हरा चारा मिलता रहे। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि यदि किसी भी क्षेत्र में कोई भी गोवंश के अस्वस्थ्य होने की सूचना मिलती है तो सम्बन्धित क्षेत्र के पशु चिकित्साधिकारी उनका इलाज भी सुनिश्चित करें और गोवंश के स्वस्थ्य होने के बाद उसकी रिपोर्ट उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी/मुख्य पशु चिकित्साधिकारी प्रस्तुत करेंगे।


उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि गो आश्रय स्थल में संरक्षित पशुओं का चिकित्सक द्वारा समय-समय पर उनके स्वास्थ्य की जाँच भी कराना सुनिश्चित किया जाय, ताकि पशु बीमार न होने पाए। उन्होने कहा कि गो आश्रय स्थल में संरक्षित समस्त गोवंशों का नियमित निरीक्षण एवं पंजिका पर अंकन कराना भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि जो भी पशु पालन हेतु इच्छुक व्यक्ति है, उन्हें पात्रता के आधार पर पशु भी दिये जाये और उनका नाम, मोबाईल नम्बर, पता इत्यादि दर्ज कराने के साथ-साथ उनकी मानिटरिंग भी की जाए।
तदोपरान्त जिलाधिकारी ने विकास खण्ड जमुनहा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सोनपुर कलां में स्थित गोशाला का भी निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान ज्ञात हुआ कि गौशाला में कुल 100 गोवंश संरक्षित है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि गौशाला में संरक्षित गोवंशों को कोई दिक्कत न होने पाये, इसका विशेष ध्यान रखा जाए तथा पशुओं के लिए हरे चारे, पानी, छाया आदि की मुकम्मल व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।

उक्त अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी जमुनहा एस0पी0 सिंह, प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डा0 सुनील कुमार सहित सम्बन्धित गौशालाओं के केन्द्र प्रभारी एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें।