खेल हमारे शारीरिक व मानसिक संतुलन को बनाए रखने के लिए है आवश्यक- अध्यक्ष जिला पंचायत

बदलता स्वरूप श्रावस्ती। स्पोर्ट्स स्टेडियम भिनगा श्रावस्ती में आयोजित 24वां ’’जनपद स्तरीय बेसिक/माध्यमिक विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता’’ का आयोजन किया जा रहा था। जिसका आज अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्रा ने समापन किया। इस दौरान अध्यक्ष ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को पुरस्कार स्वरूप मेडल व ट्राफी देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि प्रदेश सरकार के मंशानुसार विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है, जिससे छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी दक्ष बनाया जा सके। उन्होने कहा कि खेल से नियमित रूप से खेल खेलने से मानसिक व शारीरिक वृद्धि को प्रोत्साहन मिलता है। खेल हमारे शारीरिक व मानसिक संतुलन को बनाए रखता है। उन्होने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के बारे में भी बताया जाए। और उनके अभिरूचि के अनुसार खेल का अभ्यास कराकर आगे बढ़ाया जाए। खेल को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा खेला इण्डिया जैसी योजना चलायी जा रही है तथा सरकार द्वारा अच्छे संसाधन उपलब्ध कराये जा रहे है, ताकि वे खेल के क्षेत्र में भी अपने देश एवं जनपद का नाम रोशन कर सके। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक मिथलेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी शिवकुमार यादव, प्रधानाचार्य जगतजीत इंटर कालेज सहित प्रतिभागी खिलाड़ी एवं अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।